SSC CHSL Notification 2023 PDF Out For 1600 Vacancies

Staff Selection Commission SSC ने Combined Higher Secondary Level 2023 के लिए Notification जारी कर दिया है, SSC CHSL 2023 मे कुल 1600 पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 मई से 08 जून तक कर सकते हैं,अगर आप फॉर्म को भरना चाहते हैं तो आप जल्द से जल्द फॉर्म को भर दे क्युकि आवेदन करने के अंतिम दिनाँक तक Application Online Form को भरने में सर्वर की समस्या हो सकता हैं, अंतिम दिनाँक का इंतजार न करे, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको SSC CHSL 2023 Notification के important Dates, Eligibility Criteria/Qualification,Vacancy, Examination/Applicaton Fee, Age Limit ,Salary selection process & FAQ आदि सभी जानकारी हिन्दी मे बताएंगे।

SSC CHSL 2023 Important Dates

Registration Start Date09/05/2023
Registration Close Date08/06/2023
Online Payment Last Date10/06/2023
Offline Payment Last Date11/06/2023
Correction Date14-15 June 2023
Exam Date Paper-I02-22 August 2023
Exam Date Paper-IIAs Per Schedule

SSC CHSL 2023 Eligibility Criteria/Qualification

SSC CHSL 2023 के Application Form को भरने के लिए आपके पास Minimum Qualification 10 मेट्रिक या 10+2 होना चाहिये। तभी आप इस Recruitment के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC CHSL Kya hai

SSC CHSL Kya hai जानने से पहले हम यह जान ले की SSC क्या है SSC का फुल फॉर्म staff selection commission है, और इसका काम केंद्र (सेंटर लेवल) मे सरकारी अधिकारियों के भर्ती के लिए एक्साम करवाना है,जिसमें Group A को छोड़ कर Group B, C लेवल की पोस्टे आते हैं, इसलिए से Combined Higher Secondary Level CHSL कहते हैं, जिसके माध्यम से जो विद्यार्थी हाई स्कूल(मेट्रिक), 10+2 पास किए है, उनके लिए सरकारी जॉब्स मे जाने का एक माध्यम है इस एक्साम को पास करके वो सेंटर लेवल की नौकरियां ग्रुप B, C की जॉब ले सकते हैं।

SSC CHSL Recruitment 2023 Notification PDF

Staff Selection Commission ने combined Higher Secondary Level CHSL के लिए Notification 2023 का जारी कर दिया जो भी इच्छुक candidates है वो application form को ऑनलाइन के जरिए आवेदन कर सकते हैं, इसका आवेदन 09 मई 2023 से शुरू है और Application Form को भरने का अंतिम दिनाँक 08 जून 2023,ऑनलाइन आवेदन शुल्क 10 जून तक भुगतान कर सकते हैं या आप Official आवेदन शुल्क का भुगतान 11 जून तक कर सकते हैं। SSC CHSL Notification 23-24 का PDF Download करने के लिए आप Important link में दिए गए लिंक के जरिये Notification PDF Download कर सकते हैं।

SSC CHSL 2023 Vacancy

Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level CHSL मे Lower Division Clerk LDC, Junior Secretariat Assistant JSA, Postal Assistant PA/ Sorting Assistant, Data Entry Operators(DEOs) की पोस्ट आती है सभी पोस्ट के लिए अलग अलग vacancies निकली है और अगर हम इन न सभी पोस्ट को मिलाकर vacancies की बात करे तो Total 1600 vacancies है।

SSC CHSL 2023 Examination/Application Fee

SSC CHSL 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुल्क General/OBC/EWS candidates के लिए 100 रुपये हैं और SC/SC/PH और All Female Candidate के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है/इसका payment आप Online mode(Debit card, Credit Card, Net Banking) से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवदेन शुल्क का भुगतान करने का Last Date 10 जून 2023 तक है और अगर आप Offline आवेदन शुल्क का भुगतान करते हैं तो उसके लिए Last Date 11 जून 2023 तक है।

SSC CHSL Recruitment 2023 Age Limit

SSC CHSL Notification 2023 मे Lower Division Clerk LDC, Junior Secretariat Assistant JSA, Postal Assistant PA/ Sorting Assistant, Data Entry Operators(DEOs) पोस्ट के लिए आपका आयु सीमा 01/08/2023 तक अधिकतम आयु 27 साल होना चाहिए और न्यूनतम आयु 18 साल निर्धारित किया गया है, अगर आपको आयु संबंधित छुट कि जानकारी चाहिए तो आप SSC CHSL 2023 Notification पढ़े।

SSC CHSL Recruitment 2023 Salary

Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level मे Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA), Data Entry Operator (DEO), Data Entry Operator, Grade ‘A’ की पोस्ट के सैलरी के बारे में बात करे तो SSC CHSL Notification 2023 के अनुसार Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA) के Pay Scale Level – 2 है जिसमें Monthly Payment (Rs.19,900-63,200) तक, Data Entry Operator (DEO) पोस्ट के लिए Pay Scale Level-4 हैं जिसमें Monthly Payment (Rs. 25,500-81,100), और Level-5(Rs.29,200-92,300) और Data Entry Operator Grade ‘A’ पोस्ट के लिए Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100) है।

SSC CHSL Recruitment 2023 Selection Process

SSC CHSL 2023 मे Selection लेने के लिए

  1. आपको Tier-I के मॉड्यूल 1, 2 को Qualify करना होगा।
  2. Tier-I के मॉड्यूल 1,2 को Qualify करने के बाद Tier-II के एक्साम के लिए Eligible होंगे
  3. Tier-II के सभी Section को Qualify करने वाले Candidate को Next Stage के लिए Eligible होंगे
  4. Next Stage में candidates का Typing Test कराया जाएगा
  5. सभी स्टेज के बाद Qualify Candidate का Final मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा ।
  6. Final List मे Candidate के अनुसार उनको पोस्ट दिए जायेगे उनके पोस्ट Preference के अनुसार।

SSC CHSL 2023 Important Links

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Official WebsiteSSC Official Website

conclusion/निष्कर्ष

इस आर्टिकल मे हमने SSC CHSL Recruitment 2023 के Important Dates, SSC CHSL Kya hai, Qualification, Salary, Selection Process, SSC CHSL 2023 का Notifications कैसे Download करे, Age Limit, Vacancy Important Links और FAQ के बारे मे बताये है।

SSC CHSL Exam Date 2023 ?

SSC CHSL 2023 Paper-I का Exam 02-22 जून 2023 को हैं।

SSC CHSL Recruitment 2023 Online आवेदन करने का Last Date क्या है?

08/06/2023

SSC CHSL 2023 Total Vacancy?

1600 Vacancies

SSC CHSL Recruitment 2023 Post?

Lower Division Clerk LDC,Junior Secretariat Assistant JSA,Postal Assistant PA/ Sorting Assistant, Data Entry Operators(DEOs)

SSC CHSL Recruitment 2023 Apply Online?

SSC CHSL Recruitment 2023 का ऑनलाइन आवेदन आप ssc.nic.in Official Website पर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *