Telangana State Public Service Commission ने Group 1 की प्रारम्भिक परीक्षा 2022 के लिए Admit Card जारी कर दिया है, TSPSC Group 1 Recruitment 2022 के Notification के अनुसार कुल 503 पदों पर के लिए Advertisement जारी किया गया था, इस आर्टिकल मे हम TSPSC Group 1 Recruitment 2022 के प्रारम्भिक परीक्षा का प्रवेश पत्र कैसे Download करेंगे, Exam संबंधित जानकारी, Vacancies के बारे जानेंगे।
Table of Contents

Exam Intro
Telangana State Public Service Commission Group 1 की प्रारम्भिक परीक्षा 11 जून को तेलंगाना के सभी जिला केंद्रों मे सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे tak Computer Based Test आयोजित किया जाएगा, यह Test पहली बार 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के कारण इस दिन पेपर ना हो सका, इसलिए जो भी Admit Card उस समय जारी किया गया था वह अब अमान्य होगा क्युकि भर्ती बोर्ड ने नए पेपर डेट के साथ नया एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जो भी विद्यार्थि इस पेपर के लिए आवेदन किए थे वह नया Admit Card /Hall Ticket इस ब्लॉग मे बताये गये साधारण तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।
Vacancies
TSPSC Group 1 Recruitment 2022 के लिए कुल 503 Vacancies है।
tspsc hall ticket download
- Official Website tspsc.gov.in पर जाए
- Hall Ticket For Group 1 Services (04/2022) लिंक पर क्लिक करें
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपने TSPSC ID, Date Of Birth और Captcha को Fill कर
- Download PDF पर क्लिक करें, करने के लिए बाद आपका प्रवेश पत्र ओपन हो जायेगा, इसे आप Download करके प्रिंट आउट निकाल ले ।
Important Links
Direct Admit Card Download Link | Click Here |
Official Website | TSPSC Official Website |