SSC CGL 2023 Tier-I Answer Key Out

By autologin

Published on:

Staff Selection Commission Combined Graduate Level Examination 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 03/04/2023 से 03/05/2023 तक चला था, Application Correction Date 10-11 मई को आयोजित किया गया था, और इसका Tier-I Examination 14-27 जुलाई 2023 को आयोजित किया गया था, जिसका Answer key जारी हो गया हैं ।

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने Combined Graduate Level Examination 2023 के Tier-I का Answer key आज 01 अगस्त 2023 को जारी कर दिया, जिसका examination 14 से 27 जुलाई 2023 तक आयोजित किया गया था, जो भी candidates इस Examination मे शामिल हुए है वे अपना Answer key देख सकते हैं और जो भी Questions का गलत answer पाने पर वह Staff selection commission के Official Website ssc.nic.in पर जा कर Complain कर सकते हैं,

SSC CGL 2023 Tier-I का Answer key कैसे डाउनलोड करे?

  1. SSC CGL 2023 Tier-I का Answer key डाउनलोड करने के लिए आपको ssc के Official Website ssc.nic.in पर जा जाना होगा।
  2. Official Website पर जाने के बाद Registration Number और Password डाल कर लॉगिन कर लेना है
  3. लॉगिन करने के बाद Answer key options पर क्लिक कर
  4. Examination Name को भरकर अपने Answer key को डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CGL 2023 Tier-I Answer key Download Direct Link 👉 Click Here

Leave a Comment