Jharkhand Staff selection commission ने Lab Assistant 630 के लिए notification जारी किया है, इसका ऑनलाइन आवेदन 5 अप्रैल से 4 मई 2023 तक होगा । इस ब्लॉग मे हम JSSC Lab Assistant Recruitment 2023 के Qualification,important Date, Application /Examination Fee,Age limit,Vacancy, Salary, exam pattern,Syllabus, selection procedure, Application Process, some most important useful links, FAQ.
Table of Contents

- 1 Jharkhand Lab Assistant Qualification
- 2 Jharkhand Lab Assistant Last Date,exam Date&Others
- 3 Jharkhand Lab Assistant application /examination fee
- 4 Jharkhand Lab Assistant Age limit
- 5 Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023
- 6 Jharkhand Lab Assistant salary
- 7 Jharkhand Lab Assistant exam pattern
- 8 Jharkhand Lab Assistant Syllabus
- 9 Jharkhand Lab Assistant Selection Procedure
- 10 Jharkhand Lab Assistant Application Form कैसे भरे
- 11 some most important useful Links
- 12 Conclusion /निष्कर्ष
Jharkhand Lab Assistant Qualification
Jharkhand Staff selection commission ने Lab Assistant के लिए Eligibility /Qualification Bechelor degree के साथ Physics /chemistry /Biology मे से किन्ही दो सब्जेक्ट से 50% के साथ वह पास हो। लेकिन SC/ST/PH category के candidates के लिए 45% तक मान्य है।
Jharkhand Lab Assistant Last Date,exam Date&Others
Online Start Date | 05/04/2023 |
Online Close Date | 04/05/2023 |
Payment Last Date | 06/05/2023 |
Upload Sign/Photo Last Date | 08/05/2023 |
Correction Date | 10-12May 2023 |
Admit card Date | Before exam |
Exam Date | As pper Schedule |
Jharkhand Lab Assistant application /examination fee
JSSC ने Lab Assistant का online form भरने के लिए Male और Female candidates और different केटेगरी के लिए General /OBC /EWS category के लिए 100₹ fee रखी है जबकि SC/ST के लिए 50₹ एप्लिकेशन फीस है।
Jharkhand Lab Assistant Age limit
JSSC Lab Assistant के लिए आयु 01/01/2023 से देखा जायेगा कि इस Date तक आपका न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल होना चाहिए अभी आप eligibe होंगे इस application form को भरने के लिए और भी Extra Age Relaxation जानने के लिए आप notification देख सकते हैं।
Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023
JSSC ने Lab Assistant Total Post 690 है जिसमें Physics Lab Assistant /Chemistry Lab Assistant /Biology Lab Assistant की पोस्टे है,
Post Name | Total |
Lab Assistant (Physics) | 230 |
Lab Assistant (Chemistry) | 230 |
Lab Assistant (Biology) | 230 |
Jharkhand Lab Assistant salary
JSSC Laboratory Assistant(Physics, Chemistry, Biology)सभी category के लिए Salary Pay level Metrix 6 है जिसमें आपको 35,400 से 1,12,400₹ सैलरी है, और भी benefits मिलेगा।
Jharkhand Lab Assistant exam pattern
Jharkhand Lab Assistant के भर्ती के लिए दो पेपर होगा पेपर 1 और पेपर 2 जिसमें पेपर 1 में सामान्य ज्ञान और हिन्दी का पेपर होगा और पेपर आपका 100 अंक 3 Hours का होगा जबकि पेपर की बात करे तो जिस पोस्ट पर आपको नियुक्ति चाहिए उस subject का पेपर होगा। वो भी 300 अंक का रहेगा और 3 Hours का समय दिया जाएगा पेपर 2 को भी solve करने के लिए।
Paper | Subject | Mark | Time Period |
Paper-1 | Hindi, General Knowledge | 100 | 3 Hrs |
Paper-2 | Physics/chemistry /Biology | 300 | 3 Hrs |
Jharkhand Lab Assistant Syllabus
(i) सामान्य अध्ययन:- इस भाग में प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के सम्बन्ध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी जिसे कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें झारखण्ड, भारत और पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथा संभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं। सम-सामयिक विषय, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्त्वपूर्ण घटनाएँ। भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षिय योजना। झारखण्ड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति की सामान्य जानकारी।
(ii) सामान्य विज्ञान:-सामान्य विज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न रहेंगे। जैसा कि एक सुशिक्षित व्यक्ति से जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित है।
(iii) मानसिक क्षमता जाँच:- इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनो प्रकार के प्रश्न रहेंगे। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं – सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन तथा कूट व्याख्या इत्यादि।
(iv) झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञानः- झारखण्ड राज्य के भूगोल, इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, भाषा-साहित्य, स्थान, खान खनिज, उद्योग, राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान, विकास योजनाएँ, खेल-खिलाड़ी, व्यक्तित्त्व, नागरिक उपलब्धियाँ, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व के विषय इत्यादि।
(v) कम्प्यटूर का मूल्यभूत ज्ञान:- इसमें कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों, एम॰एस॰ विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम, एम॰एस॰ऑफिस एवं इंटरनेट संचालन की विधि की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
Jharkhand Lab Assistant Selection Procedure
Jharkhand Lab Assistant के Selection Process
- JSSC LAB Assistant के लिए पहले Paper होगा
- Paper – 1 के बाद आपका Paper – 2 होगा।
- Paper – 2 जिस subject से भरे थे उसका पेपर – 2 होगा
- Paper-1,2 होने के बाद आपका normalization होगा
- Normalization के बाद score के आधार पर आपका मेरिट लिस्ट बनेगा
- मेरिट लिस्ट मे सिलेक्ट Candidates का Document वेरीफिकेशन होगा
- Document Verification के बाद आपका Final Joining होगा
- आप जिस पोस्ट के लिए apply और पेपर दिए थे।
Jharkhand Lab Assistant Application Form कैसे भरे
Jharkhand Lab Assistant का Application Form भरने के लिए इन स्टेप को follow करे
- Jharkhand Lab Assistant 2023 का notifications डाउनलोड कर ले link के जरिये
- उसमे Application Form भरने के सम्बन्धित सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढें
- Application Form से related सभी require Data को ध्यानपूर्वक भरे
- इसके आप अपने Lastest Photo, सिग्नेचर को upload करे
- ये सब करने के बाद आप अपना Fee Payment कर करके application का हार्ड कॉपी निकाल ले।
some most important useful Links
Online Apply | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join us Telegram Page | Click Here |
Official website | Click Here |
Conclusion /निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने Jharkhand Staff selection commission Lab Assistant के Qualification,important Date, Application /Examination Fee,Age limit,Vacancy, Salary, exam pattern,Syllabus, selection procedure, Application Process, some most important useful links, FAQ सभी जानकारी के बारे में डिस्कस किया गया है।
Jharkhand Lab Assistant online application Last Date
04/05/2023
Jharkhand Lab Assistant के लिए Salary क्या है?
Jharkhand Lab Assistant की सैलरी 35,400-1,12,400 per month हैं।
Jharkhand Lab Assistant Examination /Application Fee
General, OBC, EWS के लिए 100 रुपये और SC/ST के लिए 50₹ हैं।
Jharkhand Lab Assistant के लिए Qualification क्या है?
Bechelor degree with Physics /chemistry /Biology
Jharkhand Lab Assistant के लिए कुल कितनी vacancy है
690 पोस्ट