Jharkhand Board 10th Result 2023।। JAC Result 2023 Class 10th,12th Out

By autologin

Published on:

Jharkhand Academic Council JAC ने Jharkhand Board Class 10th, 12th का रिजल्ट 23/05/2023 को जारी कर दिया है, इस आर्टिकल मे हम Jharkhand Board Class 10th 12th का पिछला रिजल्ट का क्या हिस्ट्री था, कितने लोगों ने पेपर को दिए,इस पेपर मे पास होने के क्या Eligibility Criteria, पेपर फिर से कब, कितनी बार हो सकता है, रिजल्ट कैसे चेक करे और सभी जानकारी इस ब्लॉग के जरिये से आपको साझा किया जाएगा।

JAC Result Examination Students

Jharkhand Academic Council JAC 2023 में क्लास 10th के लिए 4,33,718 विद्यार्थि ने Enrollement कराया था। Council हर साल Jharkhand Board के लिए पेपर conduct कराता है, बोर्ड मे स्टूडेंट्स के Enrollement की संख्या पिछले साल बोले या हर साल की अपेक्षा इस वर्ष 2023 मे ज्यादा थी अगर आप भी इस साल के 10th या 12th के पेपर मे शामिल हुए है,न्यूनतम कितने पेपर फैल होने से फ़िर से इसी क्लास मे आपको पढ़ना पड़ेगा, और अगर पास है लेकिन आपका मार्क कम आया है आपको अपनी कॉपी फिर से चेक कैसे करवा सकते हैं तो किन – किन बातों को ध्यान में रखे।

Jharkhand Board Result Passing Criteria

जो भी विद्यार्थि Jharkhand Board क्लास 10th में 33% मार्क पेपर, प्रैक्टिकल दोनों मे अलग अलग हासिल किए हैं उन्हें पास माना जाएगा लेकिन जो एक या दो विषय मे फैल हुए हैं उन्हें बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिये एक बार फिर मौका दिया जाएगा Jharkhand Board क्लास 10th का पेपर देने के लिए अगर इस पेपर मे पास हो जाएंगे तो दुबारा उनको क्लास 10th मे पढ़ना नहीं पड़ेगा और फैल हो गए तो उन्हें फिर से इसी क्लास मे पढ़ना पड़ेगा।

Jharkhand Board Result Recheck Details

जिस भी विद्यार्थि को यह लगता है कि उनका पेपर सही से नहीं चेक किया गया है या कम नंबर दिया गया है है तो Recheck और Fee की जानकारी Board जारी करेगा इसके बाद विद्यार्थी अपनी कॉपी को फिर से चेक करा सकते है इसके लिए उन्हें Copy Recheck के लिए प्रति Answer Sheet चेक करने का शुल्क चार्ज किया जाएगा एक बार कॉपी Recheck होने के बाद आपका नंबर पहले से कम या ज्यादा आया तो वहीं फाइनल होगा, Copy बस एक बार ही Recheck किया जाएगा ऐसा बोर्ड के नोटिस मे बता गया है ।

Jharkhand Board result 2023 kaise check kare

Jharkhand Board Class 10th का रिजल्ट चेक करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करे

  • Official Website jacresult.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाए
  • क्लास 10th,12th JAC Result के लिंक पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • जिसमें आप अपने बोर्ड के रोल नंबर और अन्य जानकारी को भर कर सबमिट करे
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने score card का पेज खुल जाएगा
  • जिसे आप देख सकते हैं और इस score card को Download कर सकते हैं PDF मे ।

Jharkhand Board Result 2023 date

Jharkhand Board 2023 का रिजल्ट Date 23 मई 2023 को Jharkhand Academic Council JAC ne जारी किया ।

Jharkhand Board Result 2023 Class Link

Jharkhand Board Result 2023 Class 10 Result Link Click Here

Jharkhand Board Result 2023 Class 12th Science Result Link Click Here

Jharkhand Board Result 2023 Official Website Link JAC OFFICIAL WEBSITE

Leave a Comment