India Post GDS Bharti 2023 का 40,889 पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म 5 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक कराया गया था, इसका फॉर्म का सत्यापन तिथि 17 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक करने का मौका दिया गया था। अब इसका रिजल्ट घोषित हो गया है। Indiappstgdonline.gov.in पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Table of Contents

हिमाचल प्रदेश के लिए कुल 603 पोस्ट बताये गये हैं जिसमें अलग अलग केटेगरी के लिए अलग अलग सीटें है इसमें आप देख सकते हैं कि कि आपके केटेगरी मे कितने पोस्ट है General 261,OBC 130,ST 25,SC 126,EWS 57,PWDA 1,PWDB 1,PWDC 2.चुने गए उम्मीदवार ध्यान दे 21 मार्च से पहले अपने डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (DV) करा ले। जिस circum से फॉर्म भरे हो।
India Post GDS Result 2023 Pdf Download
India Post GDS Result 2023 Pdf download करने के लिए आप PDF Download पर क्लिक कर आप india Post GDS 2023 Result का pdf download करने के बाद इसमें आप अपना नाम और रोल नंबर डाल कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। india Post GDS 2023 first और second लिस्ट की जानकारी इस वीडियो मे बतायी गयी है।
GDS Sarkari Hai Ya Private
GDS का फुल Form Gram Dak Sevak होता है, यह एक प्रकार का सरकारी नौकरी है इसमें आपको किसी भी ग्राम के डाक पर सहायक की नौकरी करने का मोका मिलता है, इसमें सभी प्रकार के सूचना को वो हार्ड कॉपी(लेटर) आपके पोस्ट मे आता है तो आपको वह जिस भी व्यक्ति को देना है उस पर उस व्यक्ति का नाम लिखा होता है आपको उस नाम के व्यक्ति को लेटर देना पड़ता है यही आपकी सेवा या बोले काम होता है GDS मे। GDS एक प्रकार की सरकारी नौकरी है इसमें आपको Salary और अन्य सुविधाएं मिलती हैं Government के Scheme के जरिये।
GDS 3rd Merit List 2023
India GDS के लिए भर्ती सीधे होगी इसमें कोई भी Written Exam नहीं कराया जाएगा ब्लकि आपके पहले पास किए Metric Class के आधार पर ही आपका सिलेक्शन होगा, इसमें जो 1st Merit List था उसमे सबसे ज्यादा Metric मे स्कोर किया candidates का शॉर्ट लिस्ट किया गया, जिसके बाद सेकंड मेरिट लिस्ट आया जिसमें जो candidates First मेरिट लिस्ट मे उनका नाम आते आते रह गया था, उनका सिलेक्शन सेकंड मेरिट लिस्ट मे नाम आया जो 90% मार्क्स लाए थे मेट्रिक मे। Third Merit List मे उन candidates का नाम आयेगा जो candidates First, Second मेरिट लिस्ट मे नाम नहीं आया पाया कम मार्क्स की वज़ह से तो अब उन भी candidates को मोका मिल गया है कि वह भी अपने life को stable कर ले क्युकि Third मेरिट तो जारी हो गया हैं और फोर्थ मेरिट भी तैयार होना शुरू कर दी है Indiapostgds ने।
4th मेरिट लिस्ट आपका 10 जून से पहले पहले Official Website पर जारी कर दिया जाएगा ऐसा उम्मीद है।
GDS 3rd,4th मेरिट लिस्ट 2023 कैसे चेक करे
- India Post GDS 2023 के मेरिट लिस्ट को चेक करने के लिए आपको के Official Website Indiapostgdsonline.gov.in पर जाना है।
- Indiapostgdsonline.gov.in के Official website के होम पेज मे ही राइट्स साइट मे एक कॉलम दिखाई देगा जिस पर Candidate’s corner लिखा होगा।
- Candidate’s corner के Box मे आपको Notification और सब important links देखेंगे जिसमें से एक Shortlisted Candidates होगा
- इस Shortlisted Candidate पर क्लिक करने के बाद सभी राज्य के नाम दिखने लगेगा, अगर आप जिस भी राज्य से ऑनलाइन आवेदन किए थे उस राज्य पर क्लिक करें
- अपने राज्य पर क्लिक करने के बाद आपको उस राज्य मे India GDS पर selected candidates के नाम का लिस्ट खुलेगा जैसे लिस्ट 1,List 2,List 3 या जितने भी लिस्ट उस राज्य ने जारी किया है वो सब दिखेंगे।
- सभी लिस्ट का PDF को Download करने के बाद अपने Registration Number और नाम का मिलाए की आपका नाम की नहीं।
- इस प्रकार से आप बहुत सरल तरीके से अपना नाम लिस्ट मे देख सकते हैं।
GDS Document Verification 2023
GDS Merit list आने के बाद जो Selected candidates है, जो वो इमेल दिए थे ऑनलाइन आवेदन के द्वारा उस ईमेल पर आपको Document Verification का Date और आपको कौनसा पद मिला है सब आपको ईमेल के जरिए प्राप्त होगा, और यह आपका Document Verification जिस पोस्ट ऑफिस मे आपका चयन हुआ है वहां पर यह Document Verification का कार्य होगा।
GDS Document Verification me kya Document chahiye 2023
हम जानेंगे की Document Verification me kon kon sa Document chahiye, GDS Document Verification मे आपके पास 7 प्रकार के Document चाहिए.
- 10th Marksheet या 10th Certificate
- Cast Certificate
- Higher Education Qualification Certificates
- Adhar Card
- Date of birth Certificate
- Pan Card
- चरित्र Certificate
Notes:- कृपया सभी Document से Related और भी जानकारी के लिए आप GDS 2023 का Notification देखे।
Important Links
Official Website | GDS Official Website |
Join Telegram Group | Click Here |